सारवां सीएचसी में पाचक के पद पर पदस्थापित कुंवर सिंह सेवानिवृत्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सारवां सीएचसी में पाचक के पद पर पदस्थापित कुंवर सिंह सेवानिवृत्त 

प्रभारी के नेतृत्व में सहकर्मियों ने सम्मानपूर्वक दी विदाई 

देवघर। शुक्रवार को जिले के सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पाचक के पद पर कार्यरत कुंवर सिंह सेवानिवृत्त हुए। मौके पर सीएचसी के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त कर्मी कुंवर सिंह को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर वरीय प्रयोगशाला प्राविधिक श्री विभूति कुमार, मीना कुमारी, नीलम कुमारी, प्रेमलता हांसदा, सर्वेश्वर सिंह, विक्रम सिंह, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार, हीरालाल मंडल सहित दर्जनों कर्माचारियों ने हिस्सा लिया।

1998 से सारवां में पाचक के पद पर थे पदस्थापित 

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जहां माल्यार्पण कर और बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं अन्य कर्मचारियों ने अंग वस्त्र और अन्य उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि कुंवर सिंह वर्ष 1998 से सारवां में पाचक के पद पर ईमानदारी पूर्वक अपनी सेवा दिए और संगठन के प्रति भी समर्पित रहे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन देवघर से मांग की है कि श्री सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद के सभी निर्धारित दावों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें