देवघर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प में 8 युवाओं को मिला ऑफर लेटर, 61 प्रतिभागियों ने लिया भाग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

📰 देवघर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प में 8 युवाओं को मिला ऑफर लेटर, 61 प्रतिभागियों ने लिया भाग

 

 

 

🧩 जिला नियोजनालय देवघर द्वारा आयोजित भर्ती कैम्प में दो निजी कंपनियों ने लिया हिस्सा, 35 हुए शॉर्टलिस्टेड

 

 

 

🔗 Permalink (URL Slug):

 

/devghar-bharti-camp-offer-letter-2025

 

 

 

🏷️ देवघर भर्ती कैम्प 2025, देवघर रोजगार मेला, जिला नियोजनालय देवघर, झारखंड रोजगार, देवघर जॉब अपडेट, देवघर ऑफर लेटर

 

 

 

📄  देवघर। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में बुधवार को जिला नियोजनालय देवघर द्वारा एक दिवसीय भर्ती-कैम्प का आयोजन किया गया। इस रोजगार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।

 

कार्यक्रम में कुल 61 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जो विभिन्न पदों के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे। इस दौरान निजी क्षेत्र की दो प्रतिष्ठित कंपनियों — सेवा सहयोग प्रतिभूति एंड सुविधा प्रबंधन प्राइवेट लिमिटेड तथा एक्सप्रेस जॉब कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड — ने युवाओं का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की।

 

भर्ती कैम्प में युवाओं ने लेखापाल, होम केयर नर्स, डिलीवरी बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, वार्ड बॉय, रिसेप्शनिस्ट, एमआरआई टेक्निशियन, अप्रेंटिस आदि पदों के लिए आवेदन किया। साक्षात्कार और योग्यता मूल्यांकन के बाद 35 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 8 को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

 

भर्ती-कैम्प में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय युवाओं को घर बैठे ही निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलता है। इससे न केवल युवाओं में रोजगार के प्रति उत्साह बढ़ता है बल्कि क्षेत्रीय बेरोजगारी दर में भी कमी आती है।

 

कार्यक्रम के दौरान जिला नियोजनालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी निरंतर रोजगार मेला और भर्ती कैम्प आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण और नियोजन योजनाएं चला रही है।

 

भर्ती कैम्प में चयनित युवाओं को नियोजक कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर सौंपा गया, जिससे युवाओं के चेहरे पर खुशी झलक उठी। चयनित उम्मीदवारों ने कहा कि यह अवसर उनके लिए करियर की नई शुरुआत साबित होगा।

 

इस अवसर पर नियोजन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को रोजगार पोर्टल और सरकारी प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी भी दी। साथ ही युवाओं को यह बताया गया कि वे जिला नियोजनालय के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर किसी भी समय अपने क्षेत्र में रोजगार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

भर्ती-कैम्प में मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि देवघर के युवाओं में काम करने की क्षमता और सीखने की लगन काफी अधिक है। ऐसे आयोजन से उन्हें योग्य उम्मीदवारों को चुनने में भी मदद मिलती है।

 

अंत में अधिकारियों ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र के संयुक्त प्रयास से देवघर जिला को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। आने वाले महीनों में विभिन्न क्षेत्रों — स्वास्थ्य, सेवा, निर्माण, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी — में और अधिक रोजगार अवसर सृजित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें