राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपायुक्त ने 16वीं बार किया रक्तदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपायुक्त ने 16वीं बार किया रक्तदान

आपका रक्तदान करना किसी के जीवनदान के सामान है: नमन प्रियेश लकड़ा

रक्तदान करने वालों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

देवघर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया। मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा सहित 13 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने 16वीं बार रक्तदान कर जिलावासियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जायेगी और वे बीमार पड़ जायेंगे, जो कि पूर्णतः मिथ्या है। रक्तदान महादान है एवं वास्तव में सच यह है कि रक्तदान करने के पश्चात कुछ समय में हीं हमारे शरीर में दिये गये रक्त की आपूर्ति पुनः हो जाती है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है। आगे उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान करने से जो खुशी व स्वास्थ्यवर्द्धक लाभ हमें मिलता है, वह दूसरे किसी और तरीके से नहीं मिल सकता है। स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें।

रक्तदान के प्रति समर्पित रक्तदाताओं को आभार और अभिनंदन

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रक्तदान के प्रति समर्पित रक्त दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के निस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज लोगों के रक्त की जरूरतें पूरी हो रही है। रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मेरा आप सभी से आग्रह होगा कि आप सभी इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता होने से रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी आगे आएं और एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हेतु अवश्य रक्तदान करें। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें। वही आज उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा के अतिरिक्त जिला स्तर के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा 13 यूनिट रक्तदान किया गया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें