
मंदिर पूजा गई महिला को स्प्रे से बेहोश कर करीब दस लाख के हीरे व सोने के आभूषण ले भागे उचक्के
मधुपुर। सोमवार को देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के कुंडु बंग्ला रोड स्थित श्याम मंदिर पूजा करने गई टाइल्स एण्ड ग्रेनाइट शोरूम के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप कुमार मोदी की पत्नी अंजू मोदी को दो उच्चको द्वारा बातों में उलझाकर उन्हें स्प्रे कर बेहोश कर दिया व पहने गए लगभग दस लाख के आभूषण ले कर फरार हो गया।

लूटे गए आभूषण में महिला के दो सोने के चुड़ी, एक सोने की चेन व एक हीरा जड़ित सोने की अंगुठी है। पीड़िता पति प्रदीप कुमार मोदी ने इस सम्बंध में एक लिखित आवेदन मधुपुर थाना में दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
अपराधकर्मी की करतूत सीसीटीवी में कैद
अपराधकर्मी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना सोमवार करीब 10 बजे की बताई जाती है।









