
सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने कृत्रिम तालाब में दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
सारठ। सूर्योपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देवघर जिले के सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सोमवार को मधुपुर के रामयश रोड स्थित अपने आवास पर श्रद्धा और भक्ति के साथ छठ व्रत किया। विधायक ने अपने आवास परिसर में ही एक सुंदर कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया, जहां परिवार सहित अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनता के कल्याण की कामना की।
छठ पूजा हमारे जीवन में अनुशासन, पवित्रता और आस्था का संदेश देती है
मौके पर विधायक ने कहा कि छठ पूजा हमारे जीवन में अनुशासन, पवित्रता और आस्था का संदेश देती है। उन्होंने छठ पर्व के माध्यम से समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखने की अपील की। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं और समर्थकों की उपस्थिति से वातावरण भक्तिमय बना रहा।









