जेबीडी सनराइज ने त्रिशूल क्रिकेट क्लब को 129 व अंगद क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए ग्रीन को 103 रनों से पराजित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बी डिवीज़न क्रिकेट लीग मैच 

जेबीडी सनराइज ने त्रिशूल क्रिकेट क्लब को 129 व अंगद क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए ग्रीन को 103 रनों से पराजित किया

देवघर। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहेगा बी डिवीज़न लीग मैच में शनिवार को दो मुकाबला खेला गया। जिसमें जेबीडी सनराइज ने त्रिशूल क्रिकेट क्लब को 129 रनों से तथा अंगद क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए ग्रीन को 103 रनों से पराजित किया। पहला मुकाबला जेबीडी सनराइज और त्रिशूल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें जेबीडी सनराइज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।

कप्तान के फैसले को सागर व सोना ने सही साबित किया 

कप्तान के इस फैसले को बल्लेबाज सागर और सोना ने सही साबित करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 17 ओवरों में टीम ने 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर त्रिशूल क्लब के सामने 225 रनों का लक्ष्य रखा। सागर ने मात्र 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 11 शानदार छक्के जड़ते हुए शानदार 78 रन बनाये, जबकि बल्लेबाज सोना ने भी 11 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 78 रनों की परी खेली। गेंदबाज़ी में त्रिशूल के रूद्र सिंह ने चार ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिशूल के बल्लेबाज़ दबाव में रहे और पूरी टीम 94 रन बनाकर आउट हो गयी। त्रिशूल क्लब की ओर से सिर्फ हार्दिक आनंद ही संघर्ष कर सके और कुल योग में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 39 रनों की एक अच्छी परी खेला। जेबीडी सनराइज ने यह मैच 129 रनों से जीतकर पूरा अंक हासिल किया और अपने क्वार्टर फाइनल की दावेदारी को मजबूत किया।

अंगद के 150 रन के जवाब में 47 रन पर ढेर हुए डीसीए ग्रीन के बल्लेबाज 

वहीं बी-डिवीज़न लीग मैच में आज का दूसरा मुकाबला अंगद क्रिकेट एकेडमी और डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें अंगद क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवरों में 150 रनों का स्कोर खड़ा किया।अंगद क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन सर्राफ ने 7 चौके 2 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली तो अभिनव ने 22 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में डीसीए ग्रीन की ओर से सुभाष, गौतम और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। डीसीए ग्रीन के बल्लेबाज अर्णव के 22 रनों के अलावा कोई संघर्ष नहीं कर सके और पूरी टीम 47 रनों पर ऑल आउट हो गयी। अंगद क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 103 रनों से जीत कर पूरा अंक हासिल किया। अंगद क्रिकेट एकेडमी के अंकित और सुमित ने क्रमशः 4 विकेट और 3 विकेट हासिल किया।  आज के मैच के अंपायर खुशहाल शेख और उमेश कुमार थे, जबकि स्कोरर की भूमिका में तरुण कुमार राय थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें