
बिहार विधानसभा का बिगुल बजा, मतदान दो चरण में
देवघर। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार की शाम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा कर दी गई है। बिहार विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दल व प्रत्याशी चुनावी दंगल में कूदने को बेताब है। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से की गई घोषणा के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के लिए 6 व 11 नवंबर को दो चरणों के मतदान संपन्न होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगा। प्रथम चरण में 121 विधानसभा क्षेत्र व द्वितीय चरण में 122 विधानसभा क्षेत्र वोट डाला जाएगा।
प्रथम चरण 6 नवंबर व द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दिन 121 विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को वोट डाला जाएगा उसमें 70 आलमनगर विधानसभा क्षेत्र, 71 बिहारीगंज, 72 सिंहेश्वर एसी, 73 मधेपुरा, 74 सोनबरसा एसी, 75 सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर, 77 महेशी, 78 कुशेश्वरस्थान एसी, 79 गौराबरम, 80 बेनीपुर,म चरण में होने वाले 121 सीटों मतदान प्रक्रिया की अधिसूचना 10 अक्टूबर जारी किया जाएगा।नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर और मतदान की तिथि 6 नवंबर है। वहीं द्वितीय चरण में 122 सीटों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर किया जाएगा। जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर व मतदान की तिथि 11 नवंबर व मतगणना की तिथि 14 नवंबर है।









