
कांग्रेस के सह प्रदेश प्रभारी बेला प्रसाद के समक्ष हुआ नए जिला अध्यक्ष मुकुंद दास का विरोध
देवघर। झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद सोमवार को देवघर व दुमका दौरे पर थे। इस दौरान देवघर परिसदन में बेला प्रसाद के पहुंचते ही नाराज कांग्रेसियों ने नए जिला अध्यक्ष का मुकुंद दास का विरोध करना शुरू किया। साथ ही सह प्रभारी के समक्ष अपने आक्रोश का इजहार किया। आरोप है कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं से राय लिए जाने के बाद पैराशूट से जिला अध्यक्ष को थोपा गया है। जिसका विरोध जिला अध्यक्ष पद के दावेदार कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि नाराजगी को देखते हुए सह प्रभारी बेला प्रसाद दुर्गापुर में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने के बाद देवघर परिसदन से फुरकान अंसारी के साथ दुमका के लिए रवाना हो गए।
नाराज कांग्रेसी रांची व दिल्ली में आलाकमान के समक्ष रखेंगे बात
नाराज लोग के कल रांची कूच करने व वहां से लौटने के बाद दिल्ली रवाना होने की संभावना है, जहां नाराज कांग्रेसी अलाकमान के समक्ष अपनी बात रखेंगे और मुकुंद दास के स्थान पर किसी अन्य दावेदार को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग करेंगे। सूत्र बताते हैं कि आक्रोश इस कदर था कि जिला अध्यक्ष के नाते मुकुंद दास को वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर भी नहीं मिला और उनके स्थान पर सह प्रभारी के साथ पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के नेता शहजाद अनवर ने बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद ही नाराज लोग बैठक में शामिल हुए। वहीं सूत्र बताते हैं कि पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने सह प्रभारी के समक्ष शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग अलग अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया है। नाराज कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे मानी नहीं जाती है तब तक हम लोगों का विरोध जारी रहेगा। हालांकि का प्रभारी ने नाराजगी देखते हुए उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। हालांकि जब नाराज कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे थे तो फुरकान अंसारी ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया। विरोध करने वालों में इंटक नेता अजय कुमार, संजीव झा, दिनेशानंद झा, दीपक सिंह, बृजभूषण राम आदि शामिल हैं।










