
सदर अस्पताल परिसर की पीसीसी पथ क्षतिग्रस्त होने से हो रही है परेशानी
देवघर। जिले का एक मात्र सदर अस्पताल परिसर स्थित पीसीसी सड़क कई स्थानों से टूटी हुई है। जिससे मरीजों को अस्पताल में लाने-ले जाने में भारी कठिनाई होती है। विशेषकर जब मरीजों या मृत शरीर को स्ट्रेचर पर लाया जाता है, तो सड़क की खराब स्थिति के कारण स्ट्रेचर का संतुलन बिगड़ जाता है।
स्ट्रेचर टूट जाने या फंस जाने की वजह से शव जमीन पर गिरने की घट चुकी है घटना
कई बार तो स्ट्रेचर टूट जाने या फंस जाने की वजह से शव जमीन पर गिर जाता है। जिससे न केवल अपमानजनक स्थिति उत्पन्न होती है, बल्कि परिजनों की भावनाएं भी आहत होती हैं। अस्पताल परिसर की टूटी हुई पीसीसी सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की आवश्यकता को लेकर कई दफा गुहार भी लगाया गया है। लेकिन अब तक नतीजा सिफर है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व परिजनों ने शीघ्र टूटी पीसीसी पथ को मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि मरीजों, उनके परिजनों एवं अस्पताल कर्मी को आवागमन में सहुलियत मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।









