
🕉️ देवघर में सजेगी शिव भक्ति की गंगा: सिहोर वाले बाबा प्रदीप मिश्रा जी की कथा को लेकर भक्तों का उमड़ेगा जनसैलाब
https://yourwebsite.com/devghar-pandit-pradeep-mishra-shiv-puran-katha-kothia-2025
📰 देवघर, 11 नवंबर। सुनील झा की रिपोर्ट
बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय शिव पुराण कथावाचक सिहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज की सात दिवसीय शिव पुराण कथा 14 से 20 नवंबर तक कोठिया मैदान में आयोजित की जा रही है।
अभी से ही 1.5 लाख वर्ग फीट में बन रहे पंडाल में बिहार, बंगाल, झारखंड, गुजरात, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। भक्तों के मुखारविंद से निकल रहे “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं” से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है।
🌸 भक्तों से भरने लगा पंडाल, महिलाओं की टोली गा रही भजन
पंडाल में पहुंचे महिला-पुरुष भक्तों द्वारा समूह बनाकर भजन-कीर्तन किया जा रहा है। “भोले तेरे देवघर में मंदिर है…” जैसे भजनों से पूरा परिसर भक्तिमय बन गया है। श्रद्धालु अपनी सीटें पहले से ही सुरक्षित कर रहे हैं।
🔱 प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
देवघर के एसडीओ रवि कुमार, समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े, ध्रुव सिंह, महेश प्रसाद राय, डॉ राजीव रंजन, नवीन शर्मा, रूपा केसरी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्थल का निरीक्षण किया।
सिहोर से पहुंचे कथा व्यवस्था प्रमुख डॉ विवेक उपाध्याय, समीर जी, रविंद्र नाईक, अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।

🛕 डॉ विवेक उपाध्याय बोले — “कथा में बड़े-बड़े संत देंगे आर्शीवचन”
डॉ विवेक उपाध्याय ने बताया कि कथा स्थल पर प्रतिदिन निःशुल्क भंडारा, चिकित्सा, पेयजल, शौचालय, पार्किंग जैसी सुविधाएं रहेंगी। उन्होंने कहा, “यह बाबा बैद्यनाथ व माता सती द्वारा नियोजित कथा है। सिहोर सेवा समिति और देवघरवासी तन-मन से जुटे हुए हैं।”
🙏 डॉ सुनील खवाड़े ने कहा — “विश्व में पंडित प्रदीप मिश्रा जैसा शिव कथा वाचक कोई नहीं”
उन्होंने कहा कि इस बार देवघर में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल बन रहा है। मुख्य पंडाल के अलावा विश्रामालय, भोजनालय और LED स्क्रीन की व्यवस्था की जा रही है।
कथा में तीन लाख श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता होगी। जिला प्रशासन और नगर निगम की सक्रिय भूमिका से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
🕉️ भक्तों का विश्वास — “एक लोटा जल से सारी समस्या का समाधान”
सासाराम, भागलपुर, औरंगाबाद आदि स्थानों से पहुंचे भक्तों ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने से उन्हें जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस हुआ।
मालती देवी ने कहा — “जो कुछ मांगते हैं, बाबा पूरा करते हैं।”
भीम सिंह ने बताया — “एक लोटा जल सारी समस्या का हल है।”

🎁 10 लाख रुद्राक्ष माला और बेलपत्र का वितरण
कथा के दौरान भक्तों को 10 लाख रुद्राक्ष माला और बेलपत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही निरंतर अन्नदान भंडारा चलेगा। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि किसी से आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा, केवल अन्न दान की अनुमति दी गई है।
🌍 द्वादश ज्योतिर्लिंग श्रृंखला का हिस्सा है देवघर कथा
यह कथा श्रृंखला देश के 12 ज्योतिर्लिंगों पर आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में आयोजन हो रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए रास्तों पर साइन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, और स्वयंसेवक दल की तैनाती की जा रही है। कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
📌 मुख्य बातें एक नज़र में
📅 तारीख: 14 से 20 नवंबर 2025
📍 स्थान: कोठिया मैदान, देवघर
🕐 समय: दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
📺 सीधा प्रसारण: आस्था चैनल
🍛 भंडारा: प्रतिदिन निःशुल्क
🔮 वितरण: 10 लाख रुद्राक्ष माला और बेलपत्र
🧘♀️ देवघर शिव पुराण कथा 2025, पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज, सिहोर वाले बाबा, कोठिया मैदान कथा, बाबा बैद्यनाथ धाम कथा, देवघर धार्मिक आयोजन, विट्ठलेश सेवा समिति, देवघर कथा लाइव, आस्था चैनल कथा
🪔 देवघर में 14 से 20 नवंबर तक सिहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज की सात दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन कोठिया मैदान में हो रहा है। लाखों श्रद्धालु पहुंचे, पंडाल गूंज उठा “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं” से।









