
शिवलोक परिसर में तीन दिवसीय हनुमान कथा का शुभारंभ
देवघर। स्थानीय शिवलोक परिसर में सोमवार को हनुमान कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन से पूर्व वीर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर शुरुआत की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष विष्णु कंजा ने बताया कि यह धार्मिक कथा वाचन आज तीन दिनों तक चलेगा और समापन 8 अक्टूबर को किया जाएगा। समापन दिवस पर दिन में 12 बजे हनुमान जी का विशेष पूजन, दोपहर में प्रदीप भोज, शाम 4 बजे कथा वाचन तथा रात्रि 8 बजे समापन समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
वृंदावन के संत पीठाधीश्वर स्वामी आनंद महाराज व सत्यानंद जी महाराज कर रहे हैं कथा वाचन
कथा वाचन का दायित्व वृंदावन से पधारे संत पीठाधीश्वर स्वामी आनंद महाराज एवं सत्यानंद जी महाराज निभा रहे हैं। जो भक्तों को हनुमान जी की महिमा और भक्ति की महत्ता से अवगत करा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति के साथ भक्तिमय वातावरण व्याप्त रहा। मौके पर समिति से जुड़े सदस्य विष्णुकांत झा, शुभम खवाड़े, अभिषेक मिश्रा, सुनील वर्मा, प्रमोद शर्मा, पंकज सिंह, मंटू तिवारी, शिवम कुमार सहित रांची विभाग के विभाग प्रचारक मंटू जी (आरएसएस) तथा गुमला विभाग के विभाग प्रचारक सम्मी जी भी उपस्थित थे। श्री कंजा ने बताया कि इस कथा के माध्यम से समाज में भक्ति, संस्कार और एकता का संदेश दिया जा रहा है। देवघरवासी उत्साहपूर्वक इस धार्मिक आयोजन में भाग ले रहे हैं और आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है।









