
भाजपा की ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
कार्यक्रम संयोजक राकेश नरौने के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खरीदे खादी के वस्त्र
देवघर। भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला कमेटी की ओर से देवघर विधानसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती रेड रोज स्कूल के पास पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक राकेश नरौने के आवास पर मनाई गई। मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हम सभी अपने महापुरुष एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलेंगे और भारत को और आगे ले जाएंगे। मौके पर कार्यक्रम संयोजक राकेश नरौने सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने खादी के वस्त्र खरीदे और सभी से आग्रह किया सभी लोग अपने देश में बनने वाले स्वदेशी सम्मान का ही इस्तेमाल करें और स्वदेशी सम्मान ही खरीदे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक राकेश नरौने, विजया सिंह, धनंजय खवाडे़, सचिन सुलतानिया, सौरभ सिंह, अमनदीप गोलू, सुबोध गुप्ता, सोमेश पंडित, अरविंद झा, प्रहलाद कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









