
रिमझिम फुहारों के बीच अश्रुपूरित नेत्रों से दी गई मां दुर्गा को विदाई
प्रशासन के आयोजन समिति ने प्रतिमा विसर्जन व मेला व्यवस्था की संभाली कमान
मां के की आरती व भक्ति गीतों पर झूमे पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य
देवघर। नवरात्र के मौके पर नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के बाद विजयादशमी व एकादशी तिथि के मौके पर जिले के विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में मेला का आयोजन किया गया। साथ ही रिमझिम बारिश के बीच शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में स्थापित किए गए मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया और अश्रुपूरित नेत्रों से मां दुर्गा को विदाई दी गई। सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति सारवां द्वारा एकादशी तिथि शुक्रवार को मेला का आयोजन किए जाने के साथ देर शाम विसर्जन जुलूस निकाला गया और मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कदमा तालाब में किया गया।

इस दौरान व्यवस्था की कमान आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, उपाध्यक्ष संजय राय, सचिव नरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन पोद्दार सहित अन्य ने संभाली और मां के आरती व भक्ति गीतों पर बादल पत्रलेख सहित अन्य लोग झूमते नजर आए। वहीं सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिहाज से प्रशासन के द्वारा विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था।










