
संघ के शताब्दी वर्ष को ले पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित,
विजयादशमी उत्सव को ले सारवां में किया गया शस्त्र पूजन
महात्मा गांधी की हत्या का झूठा आरोप लगाकर संघ को कुचलने का प्रयास किया गया था: महेंद्र
देवघर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर चहुंओर विजयादशमी उत्सव के मौके पर संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में इसी सिलसिले में मंगलवार को जिले के सारवां प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सारवां खंड द्वारा विजयदशमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर पथ संचलन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरएसएस के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण सारवां प्लस टू स्कूल मैदान में किया गया, जहां से सभी स्वयंसेवक अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर पर संचलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

पथ संचलन कार्यक्रम प्लस टू हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर मंझीलाडीह, गोला बाजार, पाचूडीह, भंडारो, पांडे टोला, सारवां बस स्टैंड होते हुए पुनः प्लस टू स्कूल के मैदान में आकर समाप्त हुआ। मौके पर उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा ध्वज प्रणाम व प्रार्थना करने के साथ ही विजयदशमी उत्सव के मौके पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित संघ के प्रांत ग्राम विकास प्रमुख महेंद्र जी ने शस्त्र पूजन करने के बाद अपना बौद्धिक दिया। उन्होंने संघ के स्थापनाकाल से लेकर अब तक की संघ यात्रा की जानकारी दी। साथ ही भारत को विकसित बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आरएसएस की स्थापना 1925 में संघ की स्थापना विजया दशमी के दिन मोहेते बाड़े नामक स्थान में हुआ था। भारत विश्व गुरु बने इसके उद्देश्य से किया गया। लेकिन बीच में कुछ गंदी मानसिकता के लोगों ने संघ पर महात्मा गांधी के हत्या का झूठा आरोप लगाकर संघ को कुचलना का प्रयास किया गया था।

मौके पर संघ के प्रांत ग्राम विकास प्रमुख महेंद्र जी, सह जिला कार्यवाह मनराज जी, जिला प्रचारक नीरज जी, सारठ के अमित आनंद, शेरु झा, देवराज यादव, राजेश सिंह, भूपाल प्रसाद सिंह, श्रीकांत वर्मा, गौतम राय, बलराम पोद्दार, सुधीर सिंह, अजय सिंह, सारवां के खंड कार्यवाह संजय कुमार, निवास बरनवाल, पवन पांडेय, सुनील मंडल, दिलीप पांडेय, विजय वर्मा, कृष्ण सिंह, वीरेंद्रनाथ पांडेय, कांता बरनवाल, कौशल वर्मा सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।










