जमीन घोटाला को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची में बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमीन घोटाला को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची में बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

रांची। जमीन घोटाले को लेकर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह राजधानी रांची में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने कांके, सुखदेव नगर और कडरू इलाके में एक साथ कई बिल्डरों और आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। इससे पहले 10 जुलाई 2024 को भी ईडी ने कांके क्षेत्र की विवादित जमीनों का सत्यापन किया था। उस दौरान चामा मौजा की सीएनटी और सरकारी जमीनों से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की गई थी। स्थानीय लोगों से बयान भी दर्ज किए गए थे। ईडी की ताज़ा छापेमारी से जमीन घोटाले के नए राज खुलने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी इस घोटाले से जुड़े पैसों की हेराफेरी और जमीन के फर्जी दस्तावेजों की परतें खोलने में जुटी हुई है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai