
एक मां ने अजुबा नवजात शिशु को दिया जन्म, आंख एक और नाक नहीं होना बना कौतूहल का विषय
देवघर। ईश्वर व सृष्टि की लीला अपरंपार होती है, जो कभी रूलाती है तो कभी हंसाती है और तो और कभी कौतूहल पैदा करती है। इसी सिलसिले में सोमवार को जिले के मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुंडा प्रखंड के के बोरोकोट गांव में एक मां ने अजुबा नवजात शिशु को जन्म दिया है। जिसका दोनों आंख एक है और नाक नहीं है। फिलहाल क्षेत्र के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की नवजात को देखने के लिए उसके घर जुट रही है।
Author: Baba Wani
Post Views: 414









