
नवरात्र के पहले दिन सांसद निशिकांत दिल्ली, पूर्व मंत्री रणधीर शहरजोरी तो भाजपा नेता गंगा ने गोवा में की माता शैलपुत्री की आराधना
देवघर। घट स्थापन के साथ शारदीय नवरात्रा के पावन अवसर पर सोमवार को नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक मातारानी के नौ रूप में पहले दिन माता शैलपुत्री की आराधना की गई। इस दौरान विभिन्न मातारानी के मंदिरों व पूजा पंडालों के अलावा कई राजनेता व समाजसेवी सहित सनातन धर्मावलंबी मातारानी की आराधना में जुटे हुए हैं। आज पहले दिन शैलपुत्री की गई। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे दिल्ली स्थित अपने आवास में घट स्थापन कर तो वहीं पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने देवघर के सारठ स्थित शहरजोरी गांव के आवास में आराधना कर क्षेत्र के विभिन्न मातारानी के दरबार में माथा टेका।

वहीं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह गोवा स्थित अपने आवास पर अपनी धर्मपत्नी के साथ मातारानी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही सभी ने मां दुर्गा से समस्त क्षेत्रवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें और सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना किया। नवरात्र के मौके पर मातारानी की आराधना कर उनका आशीर्वाद लेने वालों में और भी कई राजनेता, समाजसेवी व गणमान्य लोग सहित सनातन धर्मावलंबी शामिल हैं।










