अभिषेक व शुभम की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप क्रिकेट: ग्रुप ए का सुपर फोर मुकाबला 

अभिषेक व शुभम की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, 

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया 

अभिषेक शर्मा 74 रन व शुभम गील 47 रन की ओपनिंग जोड़ी ने रखी जीत की नींव 

अभिषेक शर्मा को बेहतरीन पारी खेलने के लिए दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 

दुबई। भारतीय समय अनुसार रविवार की रात 8 बजे से एशिया कप क्रिकेट के ग्रुप ए के सुपर फोर मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में एकबार फिर भारत पाकिस्तान आमने सामने था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाने में सफल। पाक की ओर से भारत के समक्ष जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखें जाने के बाद जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते जीत की 10 ओवर में एक सौ रन बना डाले।

भारत की पारी शुरू करने आए अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन व शुभम गील ने 47 रनों की पारी ने टीम के जीत की नींव रखी। भारत के बल्लेबजों ने 19 वें ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेहतरीन पारी खेलने के लिए अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत की ओर से विजयी शार्ट तिलक वर्मा ने चौका जड़कर पूरा किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी अभिषेक शर्मा व शुभम गील के बल्लेबाजी की तारीफ की। एशिया कप क्रिकेट में भारत का ग्रुप ए के सुपर फोर मुकाबला बंगलादेश के साथ 24 सितंबर को खेला जाएगा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें