
रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित सीसीएल मीडिया कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में खेल रही टीम ने शानदार जीत दर्ज की
रांची। रविवार को रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित सीसीएल प्रायोजित मीडिया कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण प्रसाद के नेतृत्व में खेल रही टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम ने लगातार तीसरी बार मीडिया कप का खिताब अपने नाम कर नया कीर्तिमान बनाया। फाइनल मुकाबले के गवाह कई बड़े चेहरे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू, कोल इंडिया के सीएमडी और कई विधायक बने। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गांधीनगर कांके में आयोजित मीडिया कप में आईएफडब्ल्यूजे के खिलाड़ियों ने दमदार भागीदारी की। मैदान पर खिलाड़ियों की जुझारू भावना और शानदार खेल को देख दर्शक लगातार तालियां बजाते रहे। मौके पर ग्रामीण बैंक की सदस्य राजश्री जयंती भी मौजूद रहीं और खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं।










