
उप विकास आयुक्त ने देवीपुर प्रखंड के राजपुरा पंचायत का किया निरीक्षण
बिरसा हरित ग्राम व अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न आवास योजना को पूर्ण करने, योजना पूर्ण करने में दिलचस्पी नहीं लेने वाले लाभुकों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
देवघर। शनिवार जिले के उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने देवीपुर प्रखंड के राजपुरा पंचायत का क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान अमैयासार गांव में विभिन्न बिरसा हरित ग्राम योजनाओं और अबुआ आवास योजनाओं आदि का एरिया ऑफिसर ऐप द्वारा निरिक्षण किया गया। साथ ही विभिन्न आवास योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जो लाभुक योजनाओं को पूर्ण करने में दिलचस्पी नहीं ले रहें हैं, उन्हें नोटिस करने का निर्देश दिया गया है। योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में पाई गयी त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही मनरेगा में लागू नयी भुगतान प्रणाली एसएनए स्पर्श के तहत भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, देवीपुर एवं मनरेगा की जिलास्तरीय टीम के सदस्य उपस्थित थे।

सेवा पर्व के तहत किया पौधरोपण
वहीं दूसरी ओर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में संचालित होने वाले सेवा पर्व के दौरान राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को देवीपुर प्रखंड के राजपुरा पंचायत में पौधारोपण किया गया। मौके पर प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी देवीपुर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवीपुर, मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं बागवानी के लाभुकों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा जन सरोकार से संबंधित सेवाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है।









