पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी उत्तम यादव, डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि
चतरा। चतरा पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी उत्तम यादव आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। शनिवार को रात लगभग 8 बजे उत्तम यादव का शव चतरा के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। डॉ अजहर ने मीडिया को बताया कि उत्तम यादव के शरीर पर तीन गोलियां लगी थीं। जिसमें से एक सीने में और दो जांघ में लगा हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने से करीब एक घंटा पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस पूरे मामले पर अभी तक चतरा पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह चतरा में आतंक का अंत है। उत्तम यादव कई आपराधिक वारदातों में वांछित था और चतरा व हजारीबाग पुलिस को उसकी तलाश थी। उसकी मौत से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
