
एशिया कप क्रिकेट ए ग्रुप में भारत का आखिरी लीग मैच
भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया, संजू ने खेली 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी
भारत पाक के बीच अगला मुकाबला 21 सितंबर को
दुबई। एशिया कप क्रिकेट में टूर्नामेंट में ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में 19 सितंबर की रात को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत व ओमान के बीच खेला गया। जिसमें भारत ने ओमान को 21 रनों से हरा दिया, लेकिन इस जीत को हासिल करने में भारतीय खिलाड़ियों के पसीने छूट गए। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने खड़ा किया। जिसके जवाब में ओमान के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट होकर मात्र 167 रन बनाने में सफल रहे।

भारत की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच के दौरान महत्वपूर्ण घटनाक्रम यह देखने को मिला कि भारत का 8 विकेट गिरने के बाद कप्तान भी सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे। साथ ही टॉस के दौरान भारत कप्तान सूर्य कुमार यादव व ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह एक दूसरे के बीच टीम के प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी की सूची का आदान प्रदान करना भूल गए। हालांकि मैच समाप्ति के बाद इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। वहीं मैच के दौरान एक अपील पर अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने कप्तान सूर्य कुमार यादव हाथ डीआरएस के लिए उठा दिया। अब भारत का अगला महत्वपूर्ण मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। भारत-पाक के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा।










