
भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
शिविर में लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चों के दांत व स्वास्थ्य की जांच
यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि आज छोटे-छोटे बच्चों का सेवा करने का मौका मिला: रीता चौरसिया
देवघर। भाजपा देवघर जिला कमेटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव जजवाड़े, कार्यक्रम संयोजक रीता चौरसिया, पूर्व विधायक नारायण दास, डॉ राजीव कुमार, डॉ हर्ष कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर शहर के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, डॉ हर्ष कुमार द्वारा डेढ़ सौ बच्चों के दांत का चेकअप कर उचित सलाह दी। साथ ही बच्चों को मेडिकल किट के साथ स्कूल बैग, डायरी, पेंसिल, चॉकलेट, फ्रूटी, बिस्कुट आदि वितरित किया गया।

मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि हम लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे भारतवर्ष में यह कार्यक्रम चल रहा है। आज इसी के तहत हम लोग मेडिकल कैंप लगाए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की जा रही है। पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि भाजपा राजनीति ही नहीं देश सेवा के लिए किसी भी क्षेत्र में हो वह हरदम कार्य करती है। आज हम लोगों ने मेडिकल चेकअप शिविर लगाया है। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल में नि:शुल्क जांच होना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं बच्चे ही हमारे देश के जान है। मौके पर कार्यक्रम संयोजिका रीता चौरसिया ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है मैं भाजपा की एक छोटी सी कार्यकर्ता हूं। आज मुझे जो प्रदेश की तरफ से दायित्व मिला उसे बाखुबी सफल बनाने का प्रयास कर रही हुं। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि आज छोटे-छोटे बच्चों की सेवा करने का मौका मिला। आगे भी हम ही ऐसा शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच बच्चों का किया करेंगे।

शिविर को संजीव जजवाड़े, डॉ हर्ष ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। मौके पर भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं संजीव जजवाडे ने कहा कि देवघर के सरस्वती शिशु मंदिर में छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य व दंत चिकित्सक के नेतृत्व में चेकअप करवाया गया। बच्चों को दिशा निर्देश दिया गया अपने दातों को नियमित साफ सफाई कर बीमारी से दुर रहें। डॉ हर्ष ने कहा कि आज मैं सौभाग्यशाली हूं छोटे-छोटे बच्चों का मुझे जांच करने व जरूरी दिशा निर्देश देने का अवसर प्रदान हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, सजीव जजवाडे, कार्यक्रम संयोजिका रीता चौरसिया, पूर्व विधायक नारायण दास, स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय बरनवाल, कार्यक्रम सह संयोजक सचिन सुल्तानिया, कार्यक्रम सह संयोजक विजया सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, सुमन कुमारी, सुलेखा कुमारी, बबलू कुमार, गणेश पंडित सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









