
देवघर के नये एसपी सौरभ ने पदभार संभाला
देवघर। देवघर के नए एसपी के रूप में जैप 10 चाईबासा के कमांडेंट रहे सौरभ ने शुक्रवार को देर शाम देवघर एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग से पदभार की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कहा कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करना और अपराधियों पर नकल कसना मेरी प्राथमिकता होगी। आगे सारी बातों देखने समझने के बाद पुलिसिंग व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम करेंगे। बता दें कि देवघर के एसपी रहे डीआईजी के पद पर पदोन्नत अजीत पीटर डूंगडूंग देवघर में एसपी के रूप में ही आज से 3 साल से अधिक पूर्व आए थे और डीआईजी के पद पर पदोन्नति पायी। बाबानगरी देवघर में वह मीडिया से दूरी, मीडिया कर्मियों पर एफआईआर, हेलमेट चेकिंग सहित अन्य मामले को लेकर चर्च में रहे। श्री डूंगडूंग का तबादला संयुक्त निदेशक पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर किया गया है।









