मधुपुर मारवाड़ी समाज ने शहीद अग्नि वीर जवान नीरज चौधरी को दी श्रद्धांजलि
शहीद नीरज के बलिदान को हमारा समाज कभी भूल नहीं पाएगा: प्रकाश बथवाल
हमें गर्व है कि मधुपुर के लाल ने वीरगति प्राप्त की, हम सदैव परिवार के साथ खड़े हैं: ऋषभ भारद्वाज
देवघर। लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान हुए हिमसंखलन के कारण अपने तीन साथियों के साथ अमर हुए मधुपुर के कजरा गांव निवासी विजय चौधरी के प्रथम सुपुत्र 24 वर्षीय अग्नि वीर जवान नीरज कुमार चौधरी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। लगातार लोग शहीद नीरज चौधरी के घर पहुंच रहे हैं और परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि देने के साथ परिजनों के दुख को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में शुक्रवार को मधुपुर मारवाड़ी पंचायत व मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधि कजरा गांव पहुंचे और शहीद नीरज चौधरी के परिजनों से मुलाकात कर उनके दु:ख को काम करने का प्रयास व हर वक्त समाज के खड़ा रहने की बात कही। मौके पर शहीद अग्नि वीर जवान नीरज चौधरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर मारवाड़ी पंचायत मधुपुर के अध्यक्ष प्रकाश कुमार बथवाल ने कहा कि शहीद नीरज के बलिदान को हमारा समाज कभी भूल नहीं पाएगा। हमारा समाज आवश्यकता पड़ने पर परिवार के साथ हर वक्त खड़ा है। अग्नि वीर जवान नीरज ने जो कुर्बानी दी है उससे पूरा देश दुःखी है, लेकिन हमें गर्व है कि हमारे झारखंड के एक वीर ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानी देकर देश व झारखंड का नाम रौशन किया है। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे मधुपुर के लाल नीरज के वीर गति प्राप्त करने पर हम सभी यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। हमें गर्व है कि हमारे मधुपुर झारखंड के एक लाल ने वीरगति प्राप्त की हम सदैव उसके परिवार के साथ खड़े हैं।
मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में अनूप गुटिगुटिया, रंजीत डालमिया, सचिव लोकनाथ खंडेलवाल, शेखर लछीरामका, राजीव बथवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज अमर, अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
