
सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन ने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजन
रेडक्रास के ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत किया गया शिविर आयोजित
देवघर। स्थानीय रक्त अधिकोष में रक्त की निर्बाध आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन के जन्मदिन पर शहर के डैफोडिल गार्डन में एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन, सचिव सुप्रीति सिंह, रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, महिला प्रतिनिधि ममता किरण, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनन्दन झा, दीपक सिंह, ऋषि सिंह द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलितकर किया गया।

ज्ञात हो विगत 10 वर्षों से सनातन अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें इनके परिवार के सदस्यों सहित इनके मित्र तथा समाज के इनके चित परिचित लोग बढ़ चढ़कर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते हैं और रक्तदान करते हैं। संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनके इस अमूल्य योगदान हेतु कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सनातन फाउंडेशन के चेयरमैन विजय प्रताप सनातन ने कहा कि रक्तदान शिविर समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और जीवन बचाने की भावना का प्रतीक हैं। ऐसे शिविरों में एकत्रित रक्त दुर्घटनाओं, ऑपरेशनों, प्रसव, थैलेसीमिया और हीमोफीलिया जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होता है। ऐसे में रक्तदान शिविर न केवल जरूरतमंदों को नई उम्मीद देते हैं, बल्कि आमजन में जागरूकता भी फैलाते हैं। ज्ञात हो शिविर में भाग लेने वाले दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया जाता है। सनातन फाउंडेशन की सचिव सुप्रीति सिंह ने कहा कि नियमित रक्तदान शिविरों से रक्त की कमी जैसी समस्या पर काबू पाया जा सकता है। ब्लड बैंक समय पर जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचा सकते हैं। हर व्यक्ति को इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर महादान की परंपरा को मजबूत करना चाहिए।

रेडक्रॉस देवघर चेयरमैन जीतेश राजपाल ने कहा कि रक्तदान को सर्वोत्तम सेवा कहा जाता है। यह एक ऐसा दान है, जो किसी जरूरतमंद को जीवन देने का अवसर प्रदान करता है और अपने जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाने की परंपरा समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना मजबूत होती है। यह पहल रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवनदान सिद्ध होगी।

शिविर में 35 रक्तवीरों ने रक्तदान
आज के रक्तदान शिविर में कुल 35 रक्तदाताओं ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। जिनमें विजय प्रताप सनातन, सुप्रीती सिंह, संजीव झा, भानु प्रताप सिंह, अमित दे, अभिजीत सिंह, साकेत, अमित, चंदन मिश्रा, विक्की रवानी, मुकुल, चंदन राणा, धनंजय, जितेंद्र, दशरथ महथा, कौशल सिंह, आकाश वर्मा, प्रद्युम्न राय, विकास रजक, कुंदन झा, चंदन साह, सुजीत सिंह, शिवा सिंह, संजय वर्मा, नीलेश सिंह, वरुण शर्मा, बीरू राज शाही, अर्जुन सिंह, मुन्ना राउत, रोहित केशरी, अभिजीत, मिठू सिंह, राहुल पंडित, संदीप कुमार, अजय तिवारी आदि शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेश राजपाल, पीयूष जायसवाल, मयंक राय, राजकुमार बरनवाल, देवनन्दन झा, प्रशांत सिन्हा, कौशल सिंह, संजय मिश्रा, अनन्य पाठक, दीपक सिंह राजपूत, ऋषि राज सिंह,मयंक राय, मृगेंद्र सिंह, भुवन राजपूत, सरस्वती झा, सुजीत सिंह, मनीषा सिंह, ममता किरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ौके पर ब्लड बैंक के कर्मचारी राजीव कुमार, पुनीत कुमार, विश्वनाथ बक्शी, पूर्णिमा की गरिमामय उपस्थिति थी।










