बांड सेवा कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों ने स्वास्थ्य सचिव लगाई लंबित मानदेय भुगतान की गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांड सेवा कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों ने स्वास्थ्य सचिव लगाई लंबित मानदेय भुगतान की गुहार 

देवघर। मंगलवार को सदर अस्पताल देवघर में पारा मेडिकल प्रशिक्षण के उपरान्त एक वर्ष के बॉन्ड सेवा पर कार्यरत कर्मियों ने मार्च 2025 से बकाया मानदेय की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव से गुहार लगाई। रांची में सचिवालय में कर्मियों ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। उपरोक्त कर्मियों को दस हजार के मासिक मानदेय पर एक वर्ष के अनिवार्य बॉन्ड सेवा पर नियुक्त किया गया है। देवघर जिले में करीब बीस कर्मी हैं। जिन्हें मार्च 2025 से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इनमें से कई कर्मियों की सेवा भी समाप्त हो गई लेकिन आवंटन के अभाव में उन्हें मानदेय नहीं मिला तब सभी रांची जाकर स्वास्थ्य सचिव से मिले और अपनी भुखमरी की स्थिति को दर्शाते हुए जल्द मानदेय भुगतान की मांग की। स्वास्थ्य सचिव के द्वारा एक सप्ताह में मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया गया। सचिव से मिलने में बसंती मुर्मू, कृष्ण कुमार, शैलेश कुमार, अजित कुमार महतो, राहुल किस्कू, पिंकी कुमारी, कांति हांसदा, अर्जुन मरीक, रंजन कुमार, चन्दन महथा सहित अन्य मौजूद थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें