टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया गया
देवघर। मंगलवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निश्चय दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के टीबी की दवा ले रहे मरीज को फूड बास्केट प्रभारी एवं डॉ पुजा राय द्वारा मरीज़ को प्रदान किया गया। डॉ पूजा राय ने मरीजों को रोक से बचाव व नियमित रूप से दवा सेवा करने की नसीहत दी। मौके पर लैब टेक्नीशियन अजय कुमार ब्रह्मचारी व एसटीएस प्रेम कुमार मौजूद थे।

Author: Baba Wani
Post Views: 104