
सारवां व मोहनपुर में जिला अध्यक्ष पद के लिए हुई कांग्रेस की रायशुमारी
सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद राष्ट्रीय स्तर पर होगा अंतिम निर्णय: मलेंद्र राजन
देवघर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड में चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के मोहनपुर व सारवां प्रखंड में कांग्रेस की अलग अलग बैठक जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व महासचिव सह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे हिमाचल प्रदेश के इंदौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन व पीसीसी के सुरेंद्र राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। सारवां के दुखिया मंदिर परिसर स्थित विवाह भवन के सभागार में बैठक को संबोधित करने के बाद दोनों पर्यवेक्षकों ने नवनिर्मित मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय के बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलकर देवघर जिलाध्यक्ष पद के विभिन्न नामों पर रायशुमारी की। रायशुमारी में झारखंड के कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनुप सिंह को उपस्थित रहना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके। इस दौरान बैठक स्थल पर गहमागहमी देखने को मिला। जिलाध्यक्ष पद के इच्छुक अभ्यर्थी व उनके समर्थक कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में व्यस्त दिखे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यवेक्षक हिमाचल प्रदेश के विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर देवघर जिले में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलकर जिला अध्यक्ष पद के लिए पिछले दिनों से जिला स्तर व प्रखंड स्तर रायशुमारी कर रहा हूं। कल जिला मुख्यालय के अलावा देवीपुर और आज सारवां व मोहनपुर सहित चार प्रखंडों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चूका हूं। इसी तरह श्रृंखलाबद्ध तरीके से शेष सभी दस प्रखंड में बैठक व रायशुमारी होगी और जिला अध्यक्ष पद के पर चर्चा कर एक रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपा जाएगा। जिसके बाद अंतिम निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे पास जिलाध्यक्ष पद के चार अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है। शेष अभ्यर्थियों ने इन लाइन आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब नये मन व मिजाज के संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है। रायशुमारी में उपरोक्त लोगों के अलावा रवि केसरी, अजय सिंह, दिनेशानंद झा, शबाना खातून, रविंद्रनाथ झा उर्फ ददु दा, नागेश्वर सिंह, सुशीला देवी, अनंत झा उर्फ अन्नू दा, दीपक सिंह, आदित्य सरोलिया, उपेंद्र राय, नरेश यादव, वीरू यादव, बृजभूषण राम, शहबाज अंसारी, गोल्डी, मुबारक अंसारी, जमशेद अंसारी, सुधांशु शेखर सिंह, वीरू यादव, दीपक झा, अशोक यादव, देवनंद राउत, मुन्ना राय सहित अन्य लोग सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

स्थानीय नेताओं ने मीडिया से बनाई दूरी
सारवां में आयोजित कांग्रेस की रायशुमारी के लिए प्रखंड के पार्टी स्तर के एक पदाधिकारी की मनमानी देखने को मिली। स्थानीय स्तर मीडिया को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। जब पत्रकार बैठक स्थल पर पहुंचे तो स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय ने बैठक का खबर कवर करने में बाधा डालते हुए मीडिया कर्मियों को शाम चार बजे आने के लिए कहा। इस दौरान पत्रकार मायूश हो इधर उधर घुम रहे थे तो उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता वास्ता पानी करने में व्यस्त थे। जिससे पत्रकारों का आक्रोश भी बैठक में देखने को मिला।
जिला अध्यक्ष पद के डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी मैदान में
सूत्र बताते हैं कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष पद के लिए हो रहे रायशुमारी के डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। जिसमें से चार नाम पर्यवेक्षकों के पास व शेष आवेदन इन लाइन जमा किया गया है। सूत्र बताते हैं कि जिला अध्यक्ष पद के लिए शबाना खातून, अजय कुमार सिंह, दिनेशानंद झा, रवि केसरी, बृजभूषण राम, केदार दास, पंजाबी राउत, दीपक सिंह, दिनेश मंडल, मणिकांत यादव, फैयाज केसर, नागेश्वर सिंह सहित 18 लोग जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है।









