
सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति सारवां 45 वां वर्ष धूमधाम से करेगा मां की आराधना
बैठक में नवरात्र पूजा व मेला को सफल बनाने का लिया गया निर्णय
देवघर। रविवार को जिले के सारवां दुखिया मंदिर परिसर में सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। जिसमें इस वर्ष मां दुर्गा की आराधना धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के उपाध्यक्ष संजय राय ने बताया कि मां दुर्गा की आराधना धूमधाम से किया जाएगा। भव्य पंडाल का निर्माण व आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था होगा। नवरात्र पूजा के मौके पर आयोजित होने वाले मेला परिसर में भी विद्युत रौशनी की व्यवस्था सहित तरह तरह के झूले व दुकान लगाया जाएगा। समिति के कार्यकर्ताओं मां की आराधना को सफल बनाने के लिए तन मन धन से जूटे हुए हैं। वहीं सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि सारवां वैष्णवी दुर्गा मंदिर की स्थापना स्व पंडित शिवनारायण पत्रलेख द्वारा 1981 में किया था। उस वक्त तिरपाल की छावनी बना कर मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी। कालांतर में बुजुर्ग लोगों द्वारा मंदिर की स्थापना की गई। इस 45 वें वर्ष में हम वर्तमान समिति द्वारा मां दुर्गा की आराधना किया जाएगा। इस वर्ष मां की प्रतिमा स्थानीय पांचूडीह गांव के पार्थ सारथी चौधरी की ओर से दान की गई है। बैठक में कोषाध्यक्ष नवीन पोद्दार, रविकांत पत्रलेख, वीरू यादव, छोटू सिंह, मंटू पत्रलेख, राज डेकोरेशन के झा, आशुतोष झा, बालमुकुंद राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









