
तीन सत्रों में जिला भाजपा कमेटी की बैठक आयोजित
सेवा पखवाड़ा सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने पर हुई चर्चा
जीएसटी बदलाव से आम जनता को बड़ी राहत: सचिन रवानी
देवघर। रविवार को भाजपा जिला जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधार का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश को नवरात्र का तोहफा मिला है। आम जनता, महिला, युवाओं और व्यापारियों को सीधा फायदा होगा। जीएसटी सुधार से आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी, निवेश और मांग में वृद्धि होगी तथा देश की अर्थव्यवस्था अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ेगी। दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं की दाम घटेंगे। उसके बाद भाजपा देवघर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा जिला अध्यक्ष महामंत्री की बैठक जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने तीन सत्र में किया।

बैठक में संगठन को मजबूती को लेकर 10 सितंबर को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आठ तरह के कार्यक्रम को सफल करना, 11 सितंबर को प्रखंड स्तर पर राज्य सरकार के विरोध प्रदर्शन। राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, हत्या, लूट, बलात्कार, सूर्या हांसदा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, आदिवासी जमीन की लुट, बालु-गिट़टी में बड़े पैमाने में चोरी, प्रधानमंत्री आवास में कमीशनखोरी, प्रधानमंत्री आवास में वर्टिकल 3 में देरी विकास के नाम पर लुट, वाहन चेकिंग के नाम पर मोटरसाइकिल ऑटो टोटो पर घूसखोरी, विधवा वृद्धा पेंशन समय पर नहीं मिलना, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र पर छात्रों को परेशान करना, जिला में 60000 राशन कार्ड पेंडिंग, नगर निकाय चुनाव उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं होना, बांग्लादेशी घुसपैठी को निकालना आदि मुद्दों को लेकर किया जाएगा। मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, रवि तिवारी, कन्हैया झा, राजीव रंजन सिंह, पप्पू यादव, विजया सिंह, सुलोचना देवी, बलराम पोद्दार, चंद्रशेखर खवाड़े, विनय चंद्रवंशी, अमृत मिश्रा, धनंजय तिवारी, गोपाल वर्मन, दशरथ दास, निरंजन देव आदि मौजूद थे।









