धनबाद में झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का पहला निजी फॉरेन्सिक लैब लेटेंट फॉरेनसिक्स की शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद में झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का पहला निजी फॉरेन्सिक लैब लेटेंट फॉरेनसिक्स की शुरुआत 

क्राइम डिटेक्शन में यह लैब बहुत बड़ा सहयोगी साबित होगा: एसएसपी 

वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती के छोटे पुत्र हैं फॉरेन्सिक एक्सपर्ट सुयश भारती 

धनबाद। शनिवार को स्थानीय बैकमोड मटकुरिया में वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारती के छोटे पुत्र फॉरेन्सिक एक्सपर्ट सुयश भारती ने झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का पहला निजी क्षेत्र का फॉरेन्सिक लैब लेटेंट फॉरेनसिक्स की शुरुआत की। इसका उद्घाटन धनबाद के सीनियर एसपी प्रभात कुमार और धनबाद वार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया। इस अवसर पर अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित समाजसेवी हरिओम शर्मा आदि उपस्थित थे। एसएसपी ने कहा कि क्राइम डिटेक्शन में यह लैब बहुत बड़ा सहयोगी साबित होगा। मेरी शुभकामना फॉरेन्सिक एक्सपर्ट सुयश भारती व लैब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें