व्यवसायिक संघ सारवां के तत्वावधान में धुमधाम से हो रही है गणपति बप्पा की आराधना
युवा व्यवसाई सह समाजसेवी कुणाल पोद्दार के सौजन्य से कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोजन
देवघर। बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर जगह जगह विराजे मंगल मूर्ति विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना चहुंओर धुमधाम से हो रही है। इसी सिलसिले में जिले के सारवां गोलाबाजार में व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में धूमधाम के साथ हो रहा है। विधि विधान के साथ भगवान गणेश का आह्वान किया गया। भव्य पंडाल का निर्माण कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। भगवान गणेश का प्रतिमा स्थापित कर गणपति का आह्वान हुआ। प्रत्येक दिन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के साथ छप्पन भोग सहित अन्य प्रकार का भोग लगाया जा रहा है। आचार्य शंभू पांडेय द्वारा विधि-विधान से मुख्य यजमान दिवाकर वर्मा संकल्प कराकर पूजा अर्चना कराया।
इसी क्रम में शुक्रवार को सारवां गोलाबाजार व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। कुंवारी कन्याओं को भोजन संघ के सदस्य कुणाल पोद्दार के सौजन्य से कराया गया। मौके पर कुणाल पोद्दार ने कहा कि कुंवारी कन्या मां भगवती का स्वरूप होती है। उनकी आराधना कर आर्शीवाद लेने व कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने से मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है। इस अनुष्ठान को लेकर भक्त पूरे तन्मय के साथ जुटे हुए है। मौके पर गणपति बप्पा की आराधना को सफल बनाने में प्रवीण पोद्दार, रिंकू दत्ता, कन्हैया भगत, बिट्टू साह, बबलू साह, दिवाकर वर्मा, बुद्धू दत्ता सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
