
सखी सहेली ने ताराचंद जैन को दी 80 वें जन्मोत्सव की बधाई
देवघर। शुक्रवार को सखी सहेली देवघर की संरक्षिका रीता चौरसिया के नेतृत्व में सखी सहेली की बहने झारखंड जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन को 80 वें जन्मोत्सव पर बधाई देने उनके आवास पहुंचीं। समाजसेवी सखी सहेली की संरक्षिका रीता चौरसिया ने ताराचंद जैन को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ताराचंद बाबू का ऊर्जा, समर्पण और समाज के प्रति निःस्वार्थ भाव हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सभी को इनसे प्रेरणा लेना चाहिए। मौके पर रीता चौरसिया, विजया सिंह, अलका सोनी, संध्या कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
Author: Baba Wani
Post Views: 78









