
एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल भेजे गए मंत्री हफीजुल हसन
रांची। शुक्रवार को झारखंड सरकार ने मंत्री हफीजुल हसन को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से आज ग्रुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। बता दें कि मंत्री हफीजुल हसन अपने पारस हॉस्पिटल में वार्ड से खुद पैदल चलते हुए एयर एंबुलेंस में बैठे। पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आगे के इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जाएगा। गुरुवार को अचानक झामुमो विधायक हफीजुल हसन झारखंड सरकार में खेल, युवा कार्य एंव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री है। बीते 28 अगस्त 2025 को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द और बेचैनी उठी। जिसके बाद उन्हें धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेता उनसे मिलने के लिए पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे। मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया था कि अभी मंत्री हफीजुल हसन खतरे से बाहर है। लंग्स में थोड़ी समस्या है और निमोनिया के लक्षण दिख रहे हैं। फिलहाल उनका इलाज यहां किया जाएगा, जरूरत पड़ी तो दिल्ली भेजा जाएगा।










