जनता निकाल दी वोटर अधिकार यात्रा की हवा: दिलीप जयसवाल
बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे देवघर, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
दो दशकों में एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की बहार लाने का काम किया
जनता एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है
देवघर। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है और इसका असर बिहार के पड़ोसी जिला देवघर में भी देखने को मिल रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बिहार के कई जिलों का भ्रमण करने के बाद देवघर पहुंचे और उन्होंने वहां बयानों से विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि वोटर वेरिफिकेशन मामले पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता निकाल रहे हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि बिहार के लोगों ने उनकी इस यात्रा की हवा निकाल दी है क्योंकि बिहार के लोगों को पता है कि सरकार का काम विकास करना है और एनडीए की सरकार ने जो विकास की लकीर खींची है, उससे बड़ी लकीर कोई भी गठबंधन या कोई भी राजनीतिक दल नहीं खींच सकता है। उन्होंने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि एक भी मतदाता के साथ अन्याय ना हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। इसको लेकर चुनाव आयोग को भी निर्देशित किया गया है कि एसआईआर के माध्यम से लोगों के वोटिंग का अधिकार ना छीना जाए, चुनाव आयोग इस पर गंभीरता से काम कर रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यदि बिहार के किसी मतदाता को लगता है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है तो वह एक अक्टूबर तक अपनी शिकायत चुनाव आयोग में कर सकते हैं। उन्होंने विपक्ष में बैठे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल विकास के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता। किसी भी राजनीतिक दल को एनडीए के साथ विकास के मुद्दे पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं है। इसीलिए वह वोटर अधिकार यात्रा के माध्यम से लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को पता है कि बिहार में पहले सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था राम भरोसे थी, लेकिन जब से एनडीए की सरकार आई है तब से बिहार में सड़कों का जाल और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को रियायत देते हुए 150 यूनिट बिजली भी मुफ्त कर दिया है, जिसका असर आने वाले चुनाव में भी देखने को मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले दो दशकों में एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की बहार लाने का काम किया है। जिससे लोग काफी संतुष्ट हैं। लोगों में कहीं से भी इनकंबेंसी जैसी कोई फीलिंग नहीं है सिर्फ विपक्ष के नेताओं में इनकंबेंसी की फीलिंग है। जनता एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है। गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में बिहार में विधासनभा चुनाव होना है और इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनावी दौरा के दौरान ही बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल देवघर जिले से सटे बिहार के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। आज दिलीप जायसवाल ने दौरा के बाद देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दरबार में माथा टेका। मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, विनय चंद्रवंशी, पंकज सिंह भदौरिया, भूषण सोनी, उमाशंकर प्रजापति, विजया सिंह, अलका सोनी, धीरज कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
