बजरंगी महथा बने टोटो ऑटो एसोसियेशन के अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बजरंगी महथा बने टोटो ऑटो एसोसियेशन के अध्यक्ष 

समस्याओं को समाधान को लेकर जिला के अधिकारी से करेंगे मुलाकात: बजरंगी 

देवघर। गुरुवार को देवघर नगर निगम अंतर्गत बलसरा में टोटो और ऑटो वालों की बैठक हुई। मौके पर सर्वसम्मति से एसोसिएशन का गठन कर बजरंगी महथा को अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान लगभग 300 ऑटो और टोटो वाले जूटे थे। उपस्थित लोगों ने बजरंगी महथा के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और समाधान के लिए नेतृत्व का भार सौंपा। इस दौरान पंकज सिंह, कुश यादव, अशौक यादव, महेश्वर यादव, विजय यादव, रंजन कुमार, राहुल यादव, राजेन्द्र यादव, राजेश रवानी, अरुण महथा, प्रकाश यादव, पारो महथा, पवन महथा, चुन चुन यादव, मुकेश यादव आदि ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा हमलोगों के ऊपर लगातार शोषण किया जा रहा है। बेवजह खाली गाड़ी से भी जबरन फाइन काटा जा रहा है। कभी कागज के नाम पर तो कभी ओवरलोड के नाम पर हम सभी का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। हम सभी गरीब लोग किसी तरह क़िस्त में गाड़ी लेकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में हम सभी का जीवन संकट में है। वहीं बजरंगी महथा ने कहा कि टोटो, ऑटो चलाने वाले लोग मेरे पास पहुंचे और इन लोगों ने आज मुझे बड़ा दायित्व दिया है। बहुत जल्द संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला के उपायुक्त और एसपी से मुलाक़ात कर समस्याओं को रखेगा और समाधान की मांग करेगा। इस दौरान एक पैदल मार्च भी निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए भीआईपी चौक में सभा के समाप्ति की घोषणा किया गया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें