
राजन मिश्रा के आकस्मिक निधन पर आईएमए हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की
डॉ चेतना भारती के पति के आकस्मिक निधन से चिकित्सक हतप्रभ और नि:शब्द: डॉ राजीव रंजन
देवघर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन परिवार की सक्रिय सदस्य डॉ चेतना भारती के पति राजन मिश्रा के गुरुवार को आकस्मिक निधन पर स्थानीय आईएमए हाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ ही कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा के शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। मौके पर आईएमए के सचिव शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि घटना बेहद दुखद है और मन अशांत है। कल बुधवार को गणपति बप्पा की आराधना में डा चेतना भारती व उनके पति राजन मिश्रा सहित परिवार शामिल हुआ और गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेने के बाद हम सबों को प्रसाद खिलाया, बहुत सारी बातें हुई और गुरुवार को सुबह अचानक उनके निधन होने की सूचना से इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सभी सदस्यों का मन व्यथित हो गया है। मानो राजन बाबू अभी भी हम सबों को बीच हो! उन्होंने कहा कि हंसमुख व मिलनसार परिवार से आने वाली शहर की महिला दंत चिकित्सक डॉ चेतना भारती के पति राजन मिश्रा के आकस्मिक निधन की खबर से शहर के चिकित्सक हतप्रभ और नि:शब्द हैं। इस घोर दुख की घड़ी में सभी डॉ चेतना भारती सहित शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।










