निपुण कार्यक्रम के तहत बच्चे व विद्यालय की होगी जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निपुण कार्यक्रम के तहत बच्चे व विद्यालय की होगी जांच

मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण 

देवघर। शिक्षा विभाग की ओर से मेरा विद्यालय निपुण एवं मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी विद्यालयों का आकलन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 28 अगस्त से शुरू होगा और 2 सितंबर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले के सारठ प्रखंड से सात मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। जिसमें शिक्षक दिलीप कुमार राय, तरन्नुम आरा, संजय कुमार पंडित, अशोक कुमार मिश्रा, जयप्रकाश कुमार, आलोक रंजन, रविन्द्र कुमार सिंह शामिल हैं। निपुण भारत कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए शिक्षक दिलीप कुमार राय ने बताया कि सभी विद्यालयों में एफएलएन कार्यक्रम संचालित है।एफएलएन के तहत सभी स्कूलों को एफएलएन कीट, बाल साहित्य, पुस्तक, टीएलएम आदि विभिन्न तरह की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। हर दिन एफएलएन कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया और कार्यक्रम का संचालन सभी विद्यालयों में किया जा रहा है। विद्यालय को प्रिंट समृद्ध बनाने एवं पठन कोना, पुस्तकालय आदि के उपयोग की भी जांच की जाएगी। मेरा विद्यालय निपुण मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत दूसरा चरण 28 अगस्त से 02 सितंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में एक एक जांचकर्ता को 5-5 विद्यालयों के जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जिसमें बच्चों के साथ साथ विद्यालय की भी जांच होनी है। जांच आनलाइन मोड में किया जाएगा। जिसके लिए विस्तृत एसओपी जारी किया गया है। एक तरफ जहां वर्ग तीन एवं चार के बच्चों का हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी की दक्षता की जांच की जाएगी। वहीं विद्यालय में एफएलएन कार्यक्रम सही से संचालित किया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। इस आकलन का उद्देश्य है कि स्कूलों में मानक तरीके से निपुण भारत मिशन कार्यक्रम को संचालित करना है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें