
रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा संपन्न
देवघर। मंगलवार को स्थानीय रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के द्वारा आयोजित यूजी सेमेस्टर 4 परीक्षा 2024 (सत्र 2022-26) अंडर एनईपी 2020 के तहत प्रथम पाली समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ग्रुप ए मेजर 6 विषय जोलोजी, केमेस्ट्री, बॉटनी, भोतॉकी, जियोग्राफी, समाज शास्त्र, मैथ, होम सांइस, म्यूज़िक, स्टैटिकस एवं जियोलॉजी की परीक्षा शांतीपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हूई। महाविद्यालय के सेंटर सुपरिटेंडेंट एवं परीक्षा नियंत्रक के द्वारा इसकी पूरी तैयारी पूर्व में ही कर ली गयी थी। प्रथम पाली में 55 छात्राएं उपस्थित रहीं। जबकि 2 छात्रा अनुपस्थित रही। द्वितीय पाली में ग्रुप बी मेजर 6 विषय हिन्दी, संथाली, ऊर्दू इंग्लिश, बंगाली, पर्सियन, आर्थशास्त्र, गान्धीयन थॉट, मैथ्ली, वाणिज्य, रुलर एकनॉमिक्स एवं संस्कृत की परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5 बजे तक शांतीपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हूई । द्वितीय पाली में 369 छात्राएं उपस्थित रहीं। जबकि 14 छात्रा अनुपस्थित रही। वहीं 28 अगस्त को ग्रुप सी मेजर 6 विषय हिस्ट्री, पॉलिटिकल सांइस, फिलोसोफी, एलएसडब्लू एवं मनोविज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।









