
अहले सुबह सारवां सीएचसी के लेबर वार्ड के स्टोर रूम में लगी आग, लाखों का नुक़सान
देवघर। बुधवार को अहले सुबह छह बजे के आसपास जिले के सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लेबर वार्ड के स्टोर रूम में आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस आगजनी की घटना में दवा, उपकरण, फ्रीज, कुर्सी, आलमीरा, रजिस्टर, दस्तावेज सहित लाखों का नुक़सान होने का अनुमान है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के जानमाल के हानी होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण प्रथमदृष्टया विद्युत शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह छह बजे के आसपास सीएचसी के बगल में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बाउंड्री की ओर स्थित दो तल्ले पर लेबर वार्ड के स्टोर रूम से लोगों ने धुआं निकलते देखा तो शोर-शराबा मचने लगा। घटना की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा को दी गई।

साथ ही डायल 112 पर सारवां सीएचसी में आग लगने की सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सारवां सीएचसी पहुंचती इसके पूर्व जिप सदस्य कविता देवी के पति संजय राय, सीएचसी कर्मी व कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन सहित अन्य लोगों के सहयोग से विद्यालय का जरनेटर चालू कर मोटर से पानी डालकर आग पर बहुत हद तक काबू पाने में सफल रहे थे। इस बीच आधे घंटे बाद सारवां सीएचसी पहुंच कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। घटना के संबंध में सारवां सीएचसी प्रभारी डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिप सदस्य कविता देवी के पति संजय राय ने कहा कि जैसे ही हम लोगों को अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली तो अन्य सहयोगी के साथ सारवां सीएचसी पहुंचे। उक्त स्टोर रूम में आक्सीजन के सिलेंडर रखें थे, जो पानी डालने जोर से चट चट आवाज कर रहा था। किसी अनहोनी से सभी भयभीत होकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।

आग पर काबू पाने में कस्तूरबा विद्यालय का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। जिसने समय रहते जरनेटर चालू कर मोटर पंप चालू कर पानी देने का काम किया।









