
बाबा मंदिर में बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने सपरिवार माथा टेका
चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव नियत समय पर निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगा: जयंत राज
देवघर। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर का अति प्राचीन धार्मिक भादो मेला में भी बाबा मंदिर कांवरियों का रैला राजकीय श्रावणी मेला की तरह उमड़ रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा सपरिवार बाबा मंदिर में माथा टेका और परिवार व बिहार सहित राज्य के खुशहाली की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ पर मुझे व मेरे परिवार की पूर्व से आस्था रही है। समीप के बौंसी से रहने के कारण हम बराबर बाबा से आर्शीवाद लेने आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव आयोग के निर्देश पर अपने नियत समय पर निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगा। विपक्ष का आरोप तर्क हिन है। आरोप से संबंधित साक्ष्य चुनाव आयोग के प्रस्तुत करना चाहिए। मौके पर बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उन्हें विधि-विधान से पूजा अर्चना कराया।









