
प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
देवघर। मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आरमित्रा सीएम सोर्स के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आरमित्रा के प्रभारी प्रधानाचार्य विमलेश पंकज द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं सर्विस के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान देवघर प्रखंड के बीपीओ रौशन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके द्वारा टीमों का परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया गया। साथ में प्रखंड देवघर के राहुल कुमार भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में देवघर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 17 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग यथा अंडर 14,अंडर 17 एवं अंडर 19 बालिका वर्ग में कुल 9 टीमों एवं बालक वर्ग में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रथम मैच अंडर 19 बालिका वर्ग में केजीबीभी सीएम सोर्स देवघर और मातृ मंदिर सीएम सोर्स के बीच खेला गया। जिसमें मातृ मंदिर की टीम विजयी रही। अंडर 14 बालक वर्ग का मैच आरमित्रा सीएम सोर्स एवं जीएस हाई स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें आरमित्रा की टीम विजेता रही। वही अंडर 19 बालक वर्ग में आरमित्रा और यूएईएस मानिकपुर की टीमें आमने सामने थी। जिसमें आरमित्रा की टीम विजयी रही। प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड वॉली बाल प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शारीरिक शिक्षकों में शेख मोहम्मद शाहिद, संतोष कुमार पटेल, राकेश रंजन, पंकज सिंह, निर्मलेन्दु गायन, श्याम मिलन मौर्य, निर्मल वर्मा, हरिदास कुमार, मयूरी कुमारी, ठाकुर मणि भूषण, मधुसूदन सिंह की भूमिका सरहनीय रही।









