
पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि
पुत्र सोमेश सोरेन सहित अन्य परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
देवघर। सोमवार को झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे। मौके पर उन्होंने दिवंगत वरिष्ठ झामुमो नेता सह राज्य के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। स्वर्गीय रामदास सोरेन की पत्नी, उनके पुत्र सोमेश सोरेन तथा अन्य परिजनों से मिलकर शोक जताया। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य लोग बहुत भावुक हो गए और नम आंखों से रामदास सोरेन को आख़री श्रद्धांजलि देते हुए प्रणाम किया। पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि समाज के लिए संघर्षरत रहे और दलित शोषित पीड़ित समाज के उत्थान के बारे में हमेशा सोचते थे। इस अवसर पर जामा विधायक लुईस मरांडी, झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाडंगी समेत अन्य नेता और परिजन मौजूद थे।










