
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं के साथ जूड़ा है भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला: रीता चौरसिया
देवघर। सोमवार को सीताबी मंडल सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की सचिव भाजपा नेत्री सह रोहिणी वार्ड नंबर तीन की लगातार निर्विरोध पार्षद रही रीता चौरसिया, समिति सहसचिव व सेवानिवृत्त बीईओ राजकुमार ठाकुर, समिति सदस्य दिनेश वर्णवाल एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हें बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में मोरमुकुट बांसुरी और गहनों से सुसज्जित होकर विद्यालय परिसर को भक्तिमय बना दिया। सचिव रीता चौरसिया एवं सह सचिव राजकुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं बाल स्वरूपों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के द्वारा राधा कृष्ण एवं यशोदा को श्रेणी सह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं मिठाई दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्यों कर्मचारियों एवं अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा।









