
सीपी राधाकृष्णन होंगे उप राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार
नई दिल्ली। भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए के संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि तामिलनाडु से आने वाले सीपी राधाकृष्णन देश के अगले उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। उनके नाम का एलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया, जिसका सभी ने समर्थन किया। बता दें कि सीपी राधाकृष्णन सोलह वर्ष की उम्र से आरएसएस स्वयंसेवक रहे हैं। साथ झारखंड व महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं। उनके नाम का एलान होते ही उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चला आ रहा संस्पेंशन खत्म होगा। अब यूपीए गठबंधन की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का इंतजार किया जा रहा है।
Author: Baba Wani
Post Views: 291









