
सरकार दुर्भावना से मुझे परेशान करने की कोशिश कर रही: डॉ निशिकांत दुबे
मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी व एसपी के खिलाफ प्रीविलेज की सुनवाई लोकसभा में कल
देवघर। रविवार को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि एक साजिश के तहत कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा मुझे बदनाम व परेशान करने के लिए सरकार के इशारे पर एफआईआर दर्ज किया गया है। जिसमें मेरे बड़े पुत्र के अलावा सांसद सह भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार मनोज तिवारी व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। यदि कार्तिक नाथ ठाकुर तीर्थपुरोहित हैं तो मैं भी यहां तीन साल से अधिक समय रह रहा हूं और गढ़वाली पूजा में चंदा दें रहा हूं। नियमित: अब मुझे भी पंडा धर्मरक्षिणी सभा का वोटर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कल मैं बाबा मंदिर थाना कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी देने गया था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी लेने से इंकार कर दिया। मैं भगोड़ा नहीं बल्कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का सांसद हुं। मैंने इस मामले को लेकर लोकसभा में प्रीविलेज कर रखा है। जिसकी सुनवाई कल सोमवार को होना है। जिसमें झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी, देवघर डीसी व एसपी को आरोपी बनाया गया है। सरकार की साजिश में देवघर के एसपी भी शामिल हैं। इन सब से अब दिल्ली में सवाल जवाब दिया जाएगा। देवघर में पुलिस प्रशासन की मनमानी बढ़ गई है। कभी पत्रकार तो कभी मुझ जैसे राजनीतिक लोगों को एफआईआर कर मौलिक अधिकार चोट कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार व्यक्तिगत दुर्भावना से उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह बैद्यनाथ धाम के आशीर्वाद से यह घोषणा करते हैं कि आने वाले समय में यहां की राज्य सरकार और जिला प्रशासन को उनकी गलती का एहसास करवाएंगे और करारा जवाब देंगे।

आपरेशन सिंदुर को लेकर सेना प्रमुख का बयान सही
उन्होंने कहा कि कल विपक्ष के नेता ने राहुल गांधी ने आपरेशन सिंदुर को लेकर बचकाना बयान दिया है वह हास्यास्पद है। आपरेशन सिंदुर को लेकर सेना प्रमुख की ओर से जो कहा गया है वह सही है। पांच जहाज मार गिराये गए थे। राहुल गांधी बिहार में एफआईआर को लेकर हाय तौबा मचा रहे हैं। एक व्यक्ति का एक से अधिक स्थानों पर वोटरलिस्ट में नाम है उसका नाम हटाया जा रहा तो क्या ग़लत है।
रंगदारी मांग रहे हैं कार्तिक नाथ ठाकुर
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर मुझसे रंगदारी मांग रहे हैं। जब मेरे दोस्त ने यह मकान खरीदने की बात कही तो कार्तिक नाथ ठाकुर ने दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी। चुनाव का समय होने के कारण मैंने पांच लाख रुपए दिए, लेकिन शेष राशि की मांग को लेकर वह आए दिन मेरे खिलाफ साजिश रचते रहते हैं। जबकि वह खुद एक आरोपी हैं और उन्हें मुझे भय भी है। हालिया एफआईआर मेरे खिलाफ 51 वां एफआईआर है। सरकार कभी मुझ पर तो कभी मेरी पत्नी व बच्चों पर एफआईआर दर्ज करवा रही है।
बाबा मंदिर निकास द्वार से प्रवेश करने पर दर्ज हुआ 51 वां एफआईआर
बता दें कि बाबा मंदिर थाना में दर्ज 51 वां एफआईआर में कहा है कि 2 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे और सांसद मनोज तिवारी नियम को ताक पर रखकर निकास द्वार से बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए यह शिकायत किया है कि मंदिर के निकास द्वार से जबरन प्रवेश करने के कारण सुरक्षा व्यवस्था बाधित हुई थी और पूजा में भी व्यवधान हुआ था।
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र बंटेगा एक लाख तिरंगा झंडा
प्रेस वार्ता में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय सेवा व भक्ति के प्रति देशवासियों को जागरूक करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चला रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। जिसको लेकर मैं अपनी ओर से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक तिरंगा झंडा बांटने का काम करूंगा। जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है।










