
सखी सहेली कांवरिया सेवा शिविर का समापन
रीता चौरसिया ने अंग वस्त्र भेंट कर महिलाओं को सम्मानित किया
देवघर। रविवार को सखी सहेली द्वारा श्रावणी मेला में संचालित निःशुल्क सेवा शिविर का समापन किया गया। एक माह तक चलने वाले शिविर को फल शरबत पानी से कांवरिया बंधुओं का सखी सहेली की बहनों ने सेवा की बीएड कॉलेज के पास अलका सोनी के आवास पर यह शिविर चल रहा था। समापन में अलका सोनी एवं उनके पति ईश्वर चंद सोनी को सखी सहेली की संरक्षिका रीता चौरसिया नेअंग वस्त्र से सम्मानित किया। क्योंकि नि:शुल्क सेवा शिविर को सफल बनाने में रात दिन दोनों पति-पत्नी ने मेहनत करके सेवा कार्यक्रम को सफल बनाया। मधुपुर से एक महीना लगातार आकर सखी सहेली नि:शुल्क सेवा शिविर में आकर सेवा दी। मधुपुर सखी सहेली की अध्यक्ष सुचिता घोष को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। सभी बहनों ने एकमत से कहा कि अगले साल और भी बृहद तरीका से सेवा शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सखी सहेली की संरक्षिका रीता चौरसिया, विजया सिंह, अलका सोनी, संध्या कुमारी, मौसमी मुखर्जी, सुचिता घोष, श्वेता, बबलू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









