
सावन की अंतिम सोमवार को अभाविप ने की कांवरियों की सेवा
देवघर। पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर एसएफडी के बैनर के तले कांवरियों के बीच सेवा कार्य किया गया। मौके पर कांवरियों को नि: शुल्क शरबत, पानी, केला, अमरूद, फ्रूटी अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। नगर सह मंत्री शैलेश कुमार के नेतृत्व में सेवा कार्य किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर साल कांवरियों का सेवा कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी। विभाग छात्रा प्रमुख चाहत सिंह ने बताया कि बहुत खुशी होता है सेवा करके कि इतने सारे दूर दराज से आए हुए लाखों की संख्या में कावरिया बंधु देवघर आते हैं। हम लोगों का सौभाग्य है कि हम लोगों को उनका सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। मौके पर जिला संयोजक युवराज सिंह, नगर सह मंत्री नेहा सिंह, नगर एसएफएस प्रमुख मिथिलेश कुमार, कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, कॉलेज एसएफडी प्रमुख कुंदन देव, अर्पित सेठ, कुंदन यादव, नरोत्तम राजपूत, अंश देव राजपूत, काव्य प्रिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।









