
केसरवानी समाज ने की कांवरियों की सेवा
देवघर। केसरवानी समाज ने रविवार की रात्रि में पूजा करने के कतार में लगे बोल बम कांवरिया की सेवा शुद्ध फलाहार दूध में बना हुआ साबूदाना पानी चाय के साथ किया। बोल बम कांवरियों की सेवा की केसरवानी समाज पवित्र श्रावण माह में लगातार कर रही है। केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक केशरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केशरी, रूपा केशरी, कोषाध्यक्ष विक्रम केशरी, संचालक लोकनाथ केशरी, मीडिया प्रभारी नित्यानंद केशरी, संगठन मंत्री राजू केशरी, मनोज केशरी, मुकेश केशरी, प्रमोद केशरी सहित समाज के अन्य लोगों ने मिल कर सेवा की।
Author: Baba Wani
Post Views: 300









